Thursday, 23 April 2020

सम्पादकीय


दस्तक के सम्मानित पाठको,
कोरोना लॉक डाउन की परेशानियों के कारण दस्तक का मई - जून  2020, अंक निकालना संभव नहीं लग रहा है। लेकिन हम अपने पाठकों के साथ बने रहना भी चाहते हैं। इसलिए फिलहाल दस्तक के इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप के साथ बने रहने की कोशिश करेंगे। जानती हूं कि यह पत्रिका का विकल्प नहीं है। खास कर तब, जबकि दस्तक के अधिकांश पाठक ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। ब्लॉग को उन तक पहुंचाना मुश्किल भी है, इसलिए हम दस्तक के प्रतिनिधियों से यह अनुरोध भी कर रहे हैं कि वे  इस  ब्लॉग को दस्तक के सदस्यों तक पहुंचने में मदद करें। यदि संभव हो सके, तो लेखों के प्रिंट आउट उन तक पहुंचाने का काम करें। पाठकों को होने वाली इस असुविधा के लिए खेद है, लेकिन कुछ नहीं से यह बेहतर है। उम्मीद है अगले अंक  यानि "जुलाई - अगस्त अंक" तक, जबकि दुनिया काफी कुछ बदल चुकी होगी, हम पत्रिका के साथ आपके बीच होंगे। इस अंक में कोशिश ये होगी कि दोनों बार के लेखों को मिला कर अधिक पन्नों वाली पत्रिका प्रकाशित हो। तब तक ब्लॉग पर दस्तक के लेख उपलब्ध होते रहेंगे। कोशिश होगी कि यह ब्लॉग और पत्रिका दोनों की निरंतरता बनी रहे।
कोरोना के साथ सभी लड़ाइयों में दस्तक आपके साथ है
सीमा आज़ाद
संपादक दस्तक, नए समय की

No comments:

Post a Comment